पलवल (हप्र) :
दिल्ली-बडौदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पलवल के गांव सहराला में अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया धरना-प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया। बुधवार सुबह पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह व एनएचएआई से प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगले एक महीने में यहां अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीण व किसान अब एक महीने तक अंडरपास की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे। एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि इस बारे में अगले दो दिन में पत्राचार शुरू कर दिया जाएगा तथा एक महीने के अंदर अंडरपास बनाने का काम शुरू होगा। एनएचएआई अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि अंडरपास बनाने का काम जल्द शुरू होगा। लोगों ने इस मौके पर भरोसा दिलाया कि इस दौरान किसी प्रकार से कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे।