अम्बाला शहर, 19 मई (हप्र)
कोरोना महामारी में एबीवीपी अम्बाला के कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से अलग-अलग स्थानों पर सेवा कार्यों में जुटे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिषद ने ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी को रोकने व जागरुकता के लिये मिशन आरोग्य कार्यक्रम शुरू किया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता झुग्गी-बस्तियों व गांवों में जाकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग, उनकातापमान व ऑक्सीजन लेवल चेक करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही जिन लोगों पर जरूरत हो तो उन लोगों को नि:शुल्क कोरोना किट का वितरण कर रहे हैं। अभाविप के विभाग संयोजक निरवैर सिंह विर्क ने बताया कि परिषद ने मिशन आरोग्य कार्यक्रम चलाया है जिसमें परिषद के कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक गांव तक जाएंगे। जिला संयोजक सचिन राणा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ हम अपने कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रख रहे हैं। हम जिले के युवाओं से भी आग्रह करते हैं कि वे इस महामारी को खत्म करने के लिए साथ मिलकर सेवा कार्य करें।
इस मौके पर नगर मंत्री आर्यन कुश, नगर सह मंत्री समृद्ध गुप्ता, निशा कन्नौजिया, देवेन्द्र, अभिषेक शुक्ला, लावण्य गुप्ता व जिला संगठन मंत्री सौरभ शर्मा मौजूद रहे।
मेयर का ट्रस्ट घर-घर पहुंचाएगा कोरोना सेफ्टी किट किट
अम्बाला शहर (हप्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा द्वारा पंडित केदार नाथ शर्मा अस्पताल व चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आज से कोरोना सेफ्टी किट वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पहले अम्बाला शहर क्षेत्र को सेनेटाइज करवाने का काम किया जा रहा है। यह किट 70 हजार घरों में पहुंचाई जाएगी ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर कोरोना महामारी से अपना बचाव कर सकें। कोरोना सेफ्टी किट वितरण की शुरूआत आज शहर के कुष्ठ आश्रम से की गई। इस किट में विटामिन बी, सी, एन-95 मास्क और सर्जिकल मास्क लोगों को दिए जा रहे हैं। इस मौके पर जन चेतना पार्टी-वी के सभी पार्षद भी मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव नरेश सहगल ने बताया कि कोरोना महामारी में मदद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा अम्बाला नगर निगम की मेयर शक्ति रानी शर्मा जनता के साथ खड़े हैं।