चंडीगढ़/पंचकूला, 10 मार्च (नस)
चंडीगढ़ में कोरोना महामारी से छुटकारा पाकर घर लौटे पति-पत्नी के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब उनके घर में रह रही केयर टेकर महिला 30 लाख रुपए के गहने और 12 लाख रुपए की नकदी चोरी कर फरार हो गई। पिछले महीने नौकरी छोड़कर जा चुकी इस महिला को पुलिस ने आज बठिंडा से काबू कर लिया और उसके कब्जे से 6 लाख रुपए कैश और कुछ जेवर बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान 22 साल की अमनदीप कौर के रूप में हुई जो बठिंडा में अपने माता-पिता और बहन-भाइयों के साथ रह रही थी।
पुलिस को बीती 5 मार्च को सेक्टर 8 में रह रही परमिंदर कौर ने उसके घर से 30 लाख रुपए गहने और 12-13 लाख रुपए चोरी होने की शिकायत दी थी। महिला के मुताबिक बीते साल सितंबर में उसके पति को कोरोना हो गया था और वे दोनों मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में चले गए। वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे तब उन्होंने लाॅकर से गहने और रुपए निकाल कर एक नये ब्रीफकेस में रख दिए थे। बीती 5 फरवरी को जब उन्होंने ब्रीफकेस खोल कर देखा तब गहने और रुपए गायब मिले। पुलिस ने महिला को आज जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।