यमुनानगर, 27 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा पुलिस द्वारा मंगलवार को उपस्थिति दिवस मनाया गया। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर भी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पर चेकिंग करते मुस्तैद नजर आए। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस इस कोरोना महामारी संकट में भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभा रही है। स्टेशन पर यात्री को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए वहां हर वक्त हैल्प डेस्क पर पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे है। उन्होंने स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से कोरोना बचाव नियमों के पालन की अपील की। इस मौके पर उप निरीक्षक जसविन्दर सिंह, उप निरीक्षक धर्मपाल, सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस टीमों ने की पैदल गश्त
जगाधरी (निस) : जगाधरी में मंगलवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। यह आयोजन पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार किया गया। थाना शहर जगाधरी प्रभारी सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बाजार में पैदल गश्त की। जिला के सभी थाना प्रबंधक ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त निकाली। उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ मटका चौक जगाधरी से मुखर्जी पार्क, अग्रसेन चौक से त्रिवेणी चौक जगाधरी, बूडि़या चौक से पंसारी बाजार खेड़ा चौक, बस स्टैंड जगाधरी चौक से अंबाला रोड पुलिस लाइन चौक तक, नाका रक्षक विहार जगाधरी से गुलाब नगर चौक तक पैदल गश्त की।