नारनौंद, 27 अप्रैल (निस)
राखी शाहपुर में धान की फसल के मुआवजे को लेकर किसान पिछले 28 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं और पेक्स पर ताला लगा हुआ है। किसान बुधवार को एक महापंचायत करके आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से कहा है कि अगर उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांव राखी शाहपुर सहित 4 अन्य गांव के किसान पैक्स पर ताला लगा कर पिछले 28 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने बताया कि सीएम विंडो की शिकायत पर कुछ अधिकारी हिसार से जांच करने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होंने पैक्स के कर्मचारियों का बचाव करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन किसानों पैक्स के सभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने पैक्स कर्मचारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक वे पैक्स का ताला नहीं खोलेंगे।
जल्द होगा दूध का दूध, पानी का पानी : एसडीएम
इस संबंध में एसडीएम विकास यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ खामियां सामने आई है। उनका रिकॉर्ड मांगा गया है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी करके दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी अगर किसानों ने धारा 144 का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।