चंडीगढ़, 5 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यावय के छात्र संगठन एबीवीपी ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर को एमई के छात्रों की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। एमई छात्रों (2019-21) को उनके लंबित थीसिस कार्य के लिए छह महीने का आधिकारिक विस्तार मिला है।
इस विस्तार के बाद छात्रों को छात्रावासों का आवंटन नियमित आधार पर न करके डेली बेसिस पर किया जा रहा, जिससे इन छात्रों पर आर्थिक दबाव पड़ रहा है। एबीवीपी अध्यक्ष अमित पुनिया और सचिव शौर्य मेहरा के साथ शिवम वत्स, अरुण कुमार, हर्ष धीमान सहित अन्य ने प्रभावित छात्रों को नियमित आधार पर छात्रावास आवंटित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।