ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 12 दिसंबर
गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत हवन-यज्ञ और मंत्रोच्चारण से हुई। सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीलाराम ने हवन-यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली और मंत्रोच्चारण के बीच हमारी सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रवचनों को भी सुना।
हवन-यज्ञ के बाद सांसद और विधायक ने सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंंभ नारियल तोड़कर किया।
श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा लगाए गए आध्यात्मिक पंडाल में ज्योति प्रज्वलित की और इसी के साथ ही उन्होंने एक-एक करके सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। सांसद नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर अपनी अभिव्यक्ति में कहा कि गीता जयंती महोत्सव हमारी संस्कृति और सभ्यता को उजागर करता ही है और साथ ही हमारे पुरखों और पूर्वजों ने हमें जो सीख दी है उसको आगे बढ़ाने की जरूरत है। विधायक लीला राम ने कहा कि कुरूक्षेत्र गीता की जन्म स्थली है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक लीला राम ने ज्योति प्रज्वलित करके की। जिला प्रशासन द्वारा सांसद और विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गीता जयंती समारोह के नोडल अधिकारी सुरेश राविश, सीटीएम अमित कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीडीए डॉ. कर्मचंद, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, ईओ कुलदीप
मलिक, कार्यकारी अधिकारी हिमांशु लाटका, राहुल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। गीता जयंती समारोह स्थल पर यज्ञ-हवन की व्यवस्था डॉ. मनोज शर्मा द्वारा करवाई गई।
आचार्य रामकुमार शर्मा, राधेश्याम, मुकेश, राजेश, विनायक, शुभम सहित समाजसेवी संस्थाओं और ऐच्छिक संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य विद्वान भी मौजूद रहे। नगाड़ा पार्टी, कच्ची घोड़ी, लौंग मैन, बीन-बांसुरी, हरियाणवी आर्केस्ट्रा, शिव नृत्य ने दर्शकों को खूब मंत्र मुग्ध किया।