रोहतक (हप्र) : बाबा मस्तनाथ मठ, अस्थल बोहर के पुजारी एवं श्रेयोनाथ योगी के शिष्य हजारीनाथ योगी के पार्थिव शरीर को आज विधि-विधान के साथ समाधि दी गई। उनका तेइया विधि पूजन 6 जनवरी को पूर्वाह्न किया जाएगा। इस मौके पर नाथ संप्रदाय के अनेक प्रांतों के हजारोंं संत-महात्माओं तथा आसपास के श्रद्धालुओं का जनसैलाब 108 वर्षीय पुजारी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। पुजारी ने अपना शरीर 3 जनवरी को त्याग दिया था। मठ के महंत बालकनाथ योगी ने इस मौके पर कहा कि हजारी नाथ महान संत थे। पुजारी जी ने इस मठ की 70 वर्षों से अधिक निष्ठा और लगन से सेवा की जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज, उद्योगपति राजेश जैन, अखिल भारतीय योगी महासभा हरिद्वार के महामंत्री चेताई नाथ, बाबा मस्तनाथ विवि के कुलपति प्रो. रामसजन पांडेय, कुलसचिव प्रो. सतीश चंद्र शर्मा एवं समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।