नारनौंद , 3 अप्रैल (निस)
धान की फसल का मुआवजा न मिलने के कारण राखी शाहपुर पैक्स में सहकारी बैंक के सामने ताला लगाकर 4 गांवों के सैकड़ों किसान सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जांच के लिए पहुंचे अधिकारी भी किसानों ने बैरंग लौटा दिए। धान की फसल के करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर राखी शाहपुर गामड़ा राखी खास मिलकपुर के ग्रामीणों ने एक्स व सरकारी बैंक पर ताला जड़ा हुआ है। हिसार की डीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कॉपरेटिव बैंक हिसार की तरफ से जांच के लिए सहायक प्रबंधक रामचंद्र और वरिष्ठ लेखाकार बलवान सिंह को भेजा था लेकिन ग्रामीणों ने उनको यह कहकर वापस भेज दिया कि जब तक पैक्स के मौजूदा कर्मचारियों का तबादला नहीं होगा तब तक किसी भी अन्य कर्मचारी को अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा।