नरवाना, 30 जनवरी (अस)
सदर पुलिस ने हिसार-चडीगढ़ हाईवे पर दनौदा गांव के पास पानीपत रिफाइनरी के टैंकर से डीजल चोरी करने के आरोप में टैंकर के चालक, परिचालक सहित चोरी का डीेजल खरीदने वाले एक ढाबा मालिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव दनौदा खुर्द निवासी सतबीर हाईवे पर दनौदा गांव के पास ढाबा चलाता है। वह पानीपत रिफाइनरी से तेल लेकर आने वाले टैंकरों के चालकों व परिचालकों के साथ मिलकर टैंकरों से डीजल व पैट्रोल चोरी करके सस्ते दामों पर खरीदने है और अन्य ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सुरेश की निगरानी में टीम तैयार कर ढाबा पर दबिश दी तो पाया कि मौके पर तेल के एक टैंकर (एचआर 67 बी 8361) में से डीजल चोरी किया जा रहा था। पुलिस ने टैंकर के चालक गांव सिवाह (पानीपत) निवासी प्रवीन, परिचालक गांव मूनक (करनाल) निवासी दीपक तथा ढाबा के मालिक दनौदा खुर्द निवासी सतबीर को हिरासत में ले लिया और टैंकर को भी अपनी कस्टडी में ले लिया। पूछताछ में टैंकर के चालक ने बताया कि वह टैंकर में पानीपत रिफाइनरी से डीजल लेकर फतेहाबाद जा रहा था।