चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन के भौतिकी विभाग ने ‘मैटीरियल फिजिक्स एवं नैनो टेक्नोलॉजी में अनुसंधान के अवसर’ शीर्षक पर एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी के डॉ बिस्वजीत चौधरी ने किया। डॉ. बिस्वजीत चौधरी ने थोक सामग्री में बैंड गैप की तुलना में सीमित सामग्रियों में एक उच्च ऊर्जा बैंड गैप मूल्य प्रदान करने वाले बैंड एनलार्जमेंट के परिणाम दिखाए। बैंड गैप में इस बदलाव से नैनो कणों के भौतिक, ऑप्टिकल, विद्युत, चुंबकीय गुणों में भारी बदलाव आता है। प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने भौतिक विभाग के प्रतिभागियों को नैनो तकनीक के क्षेत्र के बारे में शिक्षित करने के इस प्रयास की सराहना की।