बाबैन, 9 अप्रैल (निस)
बाबैन, शाहाबाद व केसरी की सोनिया महंत साध्वी मंगलमुखी ने कहा है कि हिंदू धर्म में रामनवमी के त्योहार को विशेष रूप से महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा है कि जो मनुष्य रामनवमी के दिन सच्चे मन से भगवान राम का स्मरण कर व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भगवान राम सारे पाप माफ कर हर गलती माफ कर देते हैं। उन्होंने कहा है कि रामनवमी का पर्व भगवान राम से जुड़ा हुआ है। हिंदू धर्म के बहुत से लोग आज भी नमस्कार न कर राम-राम कह कर पुकारते हैं। भगवान राम ने खुद को आदर्श पुरुष के रूप में पेश किया, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा जाता है। कठिन वक्त में भी भगवान राम ने धर्म का साथ नहीं छोड़ा। बाबैन, शाहाबाद व केसरी की सोनिया महंत साध्वी मंगलमुखी माता जी के मन्दिर में माथा टेकने के उपरान्त पत्रकारों के समक्ष बोल रही थीं। इस अवसर पर सोनिया महंत साध्वी मंगलमुखी ने बाबैन, शाहाबाद व केसरी के सभी यजमानों को अष्टमी व नवमी की बधाई दी। इस अवसर पर बाबैन की पिंकी महंत मगंलमुखी व रिषी सैनी इन्दी भी मौजूद थे।