भिवानी, 24 अक्तूबर (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा का जिला स्तरीय त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन स्थानीय महम रोड स्थित संघ कार्यालय में जिला प्रधान रत्न कुमार जिन्दल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन का संचालन सह सचिव फतेह सिंह ने किया।
त्रिवार्षिक सम्मेलन में 75 डेलीगेट, 7 आब्जर्वर, 5 चुनाव पर्यवेक्षक ने शिरकत की। सम्मेलन में सांगठनिक व वित्त रिपोर्ट पर बहस में 5 डेलीगेट ने हिस्सा लिया तथा सर्व सम्मति से दोनों रिपोर्ट पारित की गई। सम्मेलन में मनोहर लाल जाखड़, रामकिशन, मंगतराम कौशिक की देखरेख में आगामी 3 वर्षों के लिए जिला कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
ब्लॉक भिवानी के पदाधिकारी भी नियुक्त
फतेह सिंह को प्रधान, ओमप्रकाश दलाल, कमल कागड़ा उप-प्रधान, रामकिशन कोषाध्यक्ष, चांदीराम सचिव, राजबीर रानीवाल प्रेस सचिव, कर्ण सिंह सह-सचिव, हरनंद ऑडिटर, ओम प्रकाश कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इसके अलावा शेर सिंह, राम कुमार ढिल्लों, वजीर सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया।
ये बनाये गये पदाधिकारी
रत्न कुमार जिंदल प्रधान, कमल सिंह सांगवान वरिष्ठ उप-प्रधान, सुंदर सिंह कोच व रामचंद्र उप-प्रधान, नरेश रोड़वेज सचिव, निर्मल सिंह कोषाध्यक्ष, अनिल मुंजाल प्रेस सचिव, फूल चंद संगठन सचिव, चंद्रभान ऑडिटर, सोमदत्त एवं महेंद्र सिंह सह-सचिव, दिलबाग सिंह ढूल व सुखदेव पालुवास सदस्य मनोनीत किये गए।