बहादुरगढ़, 16 नवम्बर (निस)
नगर परिषद की ओर से पुराने वार्ड-11 और अब वार्ड-18 में प्राॅपर्टी टैक्स की रिकवरी बढ़ाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। नगर परिषद के कर शाखा प्रभारी अशोक कुमार ने कैम्प की अध्यक्षता की।
पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर के नेतृत्व में उनके कार्यालय में आयोजित कैंप में 80 लोगों के प्राॅपर्टी टैक्स के बिल बनाए गए। कैम्प में 40 लोगों के नाम प्राॅपर्टी रजिस्टर में ठीक किए गए। 5 फौजियों के आवेदन पर उनके मकानों का प्राॅपर्टी टैक्स माफ किया गया। इस दौरान 5 नई आईडी भी बनाई गई। 20 आवेदन नई आईडी के भी आए। उनका सर्वे कराने के बाद आईडी बनाई जाएगी। साथ ही रिहायशी मकान में वाणिज्यिक गतिविधि चलाने वाले भू मालिकों का प्राॅपर्टी टैक्स जमीन के प्रयोग के अनुसार बनाकर दिया गया। जितनी जमीन पर वाणिज्यिक गतिविधि की जा रही है, उसका बिल उसी अनुसार बनाकर दिया गया। बिल बनवाने वाले लोगों की ओर से नगर परिषद कार्यालय में आॅनलाइन टैक्स जमा कराने का आह्वान किया गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने अपना टैक्स जमा करा दिया। कुछ लोगों की ओर से जल्द ही यह टैक्स जमा कराने का आश्वासन दिया गया।