जींद, 19 फरवरी (हप्र)
वेटलिफ्टिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक लाठर ने सरकार द्वारा जारी की गई भीम अवार्ड की सूची पर सवाल उठाते हुए उससे कम योग्यता वाले खिलाड़ियों का चयन करने के आरोप लगाए हैं। जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी दीपक लाठर ने अपना नाम भीम अवार्ड के लिए चयन करने के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह को पत्र लिखा है। खेल मंत्री को लिखे पत्र में दीपक लाठर ने कहा कि भीम अवार्ड के लिए उसके द्वारा 14 अगस्त, 2020 को भीम अवार्ड के लिए आवेदन दर्ज करवाया गया था। 15 फरवरी, 2022 को सरकार की तरफ से भीम अवार्ड के लिए चयनित किए गए खिलाड़ियों की जारी की गई लिस्ट में उसका नाम नहीं है जबकि उससे कम योग्यता वाले खिलाड़ियों के नाम इस सूची में दर्ज किए गए हैं। लाठर ने बताया कि वर्ष 2015 में राष्ट्रपति द्वारा नेशनल बेस्ट चाइल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया था।