देशराज सौरोत/हप्र
पलवल, 24 अक्तूबर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। देश-प्रदेश में चहुं ओर सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 से अबतक देश के हाईवे के निर्माण कार्यों में गति आई है। देश में पहले की सरकारों में 8 किलोमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से हाईवे का निर्माण होता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में 35 किलोमीटर के हिसाब से प्रतिदिन हाईवे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में फरीदाबाद-पलवल लोकसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों के विकास को लेकर बेहतरीन कार्य हुए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर रविवार को पलवल क्षेत्र में आयोजित विभिन्न समारोहों का संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पलवल के विधायक दीपक मंगला के साथ मिलकर पलवल में करीब 5 करोड़ 60 लाख 13 हजार रुपए की लागत से क्षेत्र की करीब सवा 9 किलोमीटर लम्बी 5 सड़कों के विस्तारीकरण व सुदृढ़ करने के कार्यों का शिलान्यास भी किया। दोनों नेताओं का इलाके की ओर से पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लोक सेवा आयोग हरियाणा के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा, मुकेश सिंगला, वीरपाल दीक्षित, महेंद्र भड़ाना, हरेन्द्र तेवतिया, मनदीप बैंसला, रामप्रकाश चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, तहसीलदार रोहताश, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़े नरेन्द्र यादव, उपमंडल अधिकारी अशोक सहित संबंधित गांवों के मौजिज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
6 महीने में पूरा होगा निर्माण कार्य
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इन सभी 5 सड़कों का निर्माण 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इससे लोगों को अवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह तय कर दिया है कि बरसात के कारण जो सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, उनके एस्टीमेट बनाकर भेज दें। सरकार द्वारा इन सड़कों की मरम्मत करने की मंजूरी प्रदान की जाएगी।