रेवाड़ी, 19 फरवरी (निस)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की महाराजा अग्रसेन पीठ व हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में शनिवार को ‘महाराजा अग्रसेन शासन के दौरान सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक पहलु : संभावनाएं और परिप्रेक्ष्य’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा और विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव थे।
डा. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि इस विविधता से भरे हुए देश में महाराजा अग्रसेन को याद करना उनकी सार्थकता को सिद्ध करता है। मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की विचारधारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का साथ लेकर चलने की थी। उन्होंने इस पीठ को 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। संगोष्ठी में कुलपति प्रो. एस.के. गक्खड़, प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन, विधायक सुधीर सिंगला व दीपक मंगला, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रधान बजरंग दास गर्ग, बनवारी लाल नाटिया, दुर्गादत गोयल, रवि गुप्ता, प्रो. आर.के. मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए। इस पीठ को समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लाखों रुपये की राशि देने की घोषणा की गई। पीठ की प्रभारी डा. ममता अग्रवाल ने शोध संबंधित व भविष्य की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की संयोजिका डा. सोनू मदान ने सभी का आभार जताया।