घरौंडा, 18 मई (निस)
गैरजरूरी वस्तुओं की दुकानें खोले जाने पर प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है। दुकानदार भी फिर अपनी दुकानें खोलकर अथवा शटर डाउन कर सामान बेच रहे हैं। लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन ने कार्रवाई की है। गैरजरूरी वस्तुओं की पांच दुकानों को नगरपालिका ने सील कर दिया है। आगामी आदेशों तक दुकानें सील्ड ही रहेंगी। बावजूद इसके कोई दुकानदार अपनी दुकान को खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है।
तीन सप्ताह से लॉकडाउन चल रहा है। दुकानें खोलने की मनाही है। दुकानदार दुकानें खोलने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर नपा टीम ने शहर का विजिट किया और गैरजरूरी वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों पर एक्शन लिया और पांच दुकानों को सील कर दिया। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति दुकानदार भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। किरयाणा व अति जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन गैरजरूरी वस्तुओं की दुकानों को भी खोलकर समान बेचा जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यदि नियमों की अवहेलना की जाती है तो दुकानें सील की जाएंगी।
नियमों को न मानने वाली 3 दुकानें सील
नीलोखेड़ी (निस) : कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद लोग सरकार द्वारा जारी निर्देशों को धत्ता बता रहे हैं। संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए हांलाकि सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है तथा विभिन्न दुकानों के खुलने व बन्द करने का समय निर्धारित किया हुआ है, लेकिन सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए कई दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं तो कई अपनी दुकानों में भीड़ जमा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नियमों का उल्लंघन, दुकान सील, चालान भी काटा
सिरसा (निस) : ऐलनाबाद में लॉकडाउन के तहत जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान एक दुकान को सील कर उसका चालान काटा। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका कर्मचारी व ट्रैफिक पुलिस के कर्मी भी उनके साथ मौजूद थे। नायब तहसीलदार ने बताया कि ने बताया कि वे बाजार का निरीक्षण कर रहे थे। तब उनको एक दुकान का शटर खुला मिला, लेकिन अंदर से केबिन लॉक था। आवाज लगाने के उपरांत भी लॉक न खोलने पर उसको सील किया गया है। दुकान को सील कर अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बाजार में चली गई। करीब आधे घंटे बाद मोबाइल फोन के माध्यम से पता लगा की सील की गई दुकान में उसका मालिक अंदर ही है। तब अधिकारियों ने वापस आकर सील की गई दुकान का शटर उठाया और एक हजार का चालान काट कर आगे से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। उधर, यातायात इंचार्ज एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर उन लोगों के भी चालान किए गए हैं।