नारनौल, 24 अक्तूबर (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में प्रदीप निवासी सुधराणा को कोसली में डा. गर्ग अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से लिंग जांच के नाम पर ली गई राशि भी बरामद की गई है। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि प्रदीप कुमार नाम का व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच के लिए कोसली में बुलाता है। उन्होंने टीम तैयार कर एक फर्जी महिला ग्राहक को प्रदीप के पास भेजा। उसने महिला से 70 हजार रुपये लिये और एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका नॉर्मल अल्ट्रासाउंड करवाया व बाहर आकर महिला के गर्भ में लड़का बताया। इस पर टीम ने दलाल को काबू कर उससे 70 हजार रुपए बरामद किए। टीम ने अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के रिकॉर्ड की जांच की। पंजीकरण रजिस्टर में फर्जी गर्भवती महिला की प्रविष्टि पाई गई। अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक ने टीम को बताया कि उन्होंने भ्रूण के स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिला का प्रसूति स्कैन किया है। रेडिंग टीम ने एफआईआर दर्ज करवा दी है।