चंडीगढ़ पंचकूला, 19 अगस्त (नस)
वर्ष 1993 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीर रंजन ने आज चंडीगढ़ में बतौर डीजीपी कार्यभार संभाला। दोपहर को सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में निवर्तमान डीजीपी संजय बेनिवाल ने उनका स्वागत किया व उन्हें कार्यभार सौंप दिया। कल श्री रंजन परेड की सलामी लेंगे। उधर, चंडीगढ़ से रिलीव होने से पहले पुलिस लाइंस सेक्टर 26 में संजय बेनिवाल को समारोह के साथ विदाई दी गई। एसएसपी कुलदीप चहल समेत यूटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बेनिवाल के चंडीगढ़ में बिताए तीन वर्षों के दौरान प्रशंसनीय कार्यों को सराहा।