कनीना (निस) :
हैकर्स ने भड़फ गांव निवासी वृद्ध व्यक्ति के बैंक खाते से हजारों रूपये की राशि निकाल ली। इस बारे में पीडि़त व्यक्ति सोमदत्त ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका इलाहाबाद बैंक में खाता था, जो इंडियन बैंक में मर्ज हो गया। पीएम किसान निधि के लिये खुलवाये इस खाते में उन्होंने बचत राशी भी डाली गई थी। 3 जनवरी को उन्होंने खते से 50 हजार रूप्ये निकलवाने के बाद बैलेंस मालूम किया तो 2538 रूपये बताया। स्टेटमैंट निकलवाने पर पता चला कि दिसंबर माह में आठ ट्रांजेक्शन के ज़रिये हैकर्स ने 74600 रूपये निकाले गये हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।