भिवानी, 29 जनवरी (हप्र)
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल कर्मचारियों को सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। सीजेएम हिमांशु सिंह ने कहा कि वे पूरी मेहनत व लगन से कार्य करने वाले कर्मचारी प्रशंसा व सम्मान के हकदार होते हैं। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी के द्वारा जेल बंदियों उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने, जेल में साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय व भोजनालय की गुणवत्ता के आधार पर जेल कर्मियों को सम्मानित किया।
उन्होंने जेल प्रशासन से कहा कि मानव अधिकारों को ध्यान में रखते हुए अब जेल बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हर महीने की 25 तारीख को जेल के अंदर मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा और हर महीने के पहले बुधवार को जेल में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।