चरखी दादरी, 9 मार्च (निस)
रोडवेज वर्कशॉप में बस को बैक करते समय चपेट में आने से प्रशिक्षु की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों की मांग पर मृतक प्रशिक्षु को आर्थिक सहायता व नौकरी का मांग पत्र डिपो प्रबंधन द्वारा डीसी को भेजा गया। जीएम द्वारा बस चालक को निलंबित कर दिया गया।
वर्कशॉप परिसर में चालक जितेंद्र कुमार बस की वाशिंग करवाने के बाद बैक कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहा गांव नागल निवासी प्रशिक्षु बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस व डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया।