दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 12 दिसंबर
प्रदेश में तीन नगर निगमों, रेवाड़ी नगर परिषद व तीन नगर पालिकाओं के लिए होने वाले चुनावों में कांग्रेस टिकट के लिए नेताओं में घमासान मचा हुआ है। सबसे अधिक मारामारी पंचकूला, अंबाला सिटी और सोनीपत नगर निगम में मेयर के टिकट के लिए है। मेयर के टिकट के लिए तीनों ही निगमों में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने आवेदन किया है। प्रदेश में नयी राजनीति की शुरुआत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने संबंधित एरिया के नेताओं को ही ‘फ्री-हैंड’ दिया हुआ है। पंचकूला और अंबाला सिटी नगर निगम, क्योंकि उनके संसदीय क्षेत्र अंबाला के अधीन आते हैं। ऐसे में इन दोनों शहरों में मेयर और वार्ड पार्षदों का फैसला वे खुद करेंगी। वहीं सोनीपत नगर निगम में मेयर और प्रत्याशियों के चयन का फैसला उन्होंने पूरी तरह से पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ा हुआ है। इसी तरह से कांग्रेस ने रेवाड़ी नगर परिषद में चेयरमैन पद का चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ने का फैसला लिया है। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को यहां फ्री-हैंड दिया गया है।
सांपला, धारूहेड़ा व उकलाना नगर पालिका में अध्यक्ष के चुनाव भी डायरेक्ट होने हैं, लेकिन कांग्रेस इन चुनावों को सिम्बल पर नहीं लड़ेगी। तीनों निगमों में मेयर व पार्षदों के उम्मीदवार कांग्रेस अपने चुनाव-चिह्न पर उतारेगी। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर की अध्यक्षता में सैलजा ने पंचकूला व अंबाला सिटी नगर निगम के लिए कमेटी का गठन किया हुआ है। इस कमेटी ने दोनों निगमों में मेयर के अलावा वार्ड पार्षदों के नामों के पैनल बनाकर पार्टी अध्यक्ष कुमारी सैलजा को सौंप दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि सैलजा अब कभी भी दोनों निगमों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि पंचकूला नगर निगम की मेयर रह चुकी उपेंद्र आहलूवालिया ने फिर से इसी पद के लिए दावा ठोका हुआ है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीता मेहता, महिला कांग्रेस की कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पंचकूला नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके रविंद्र रावल, तरसेम गर्ग व सुरेश शर्मा सहित कई नेता मेयर पद की टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।
पंचकूला के 20 वार्डों के लिए भी 70 के करीब लोगों ने आवेदन किया है। इसी तरह से अंबाला सिटी नगर निगम में मेयर टिकट के लिए आधा दर्जन और 20 वार्डों के लिए 60 से अधिक नेताओं ने टिकट मांगी है। इन दोनों निगमों के पैनल बनकर सैलजा के पास आ चुके हैं। वे इस मुद्दे पर गुर्जर की अध्यक्षता वाली कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी कर चुकी हैं। सोनीपत में पूर्व सीएम हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। इस बाबत वे स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।
सोनीपत निगम में मेयर टिकट के लिए सोनीपत नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके अशोक छाबड़ा लॉबिंग कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन मदान के बेटे निखिल मदान ने भी टिकट के लिए दावा ठोका हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार अजय माकन के साथ मदान की रिश्तेदारी भी है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमल हसीजा, अशोक सरोहा सहित कई अन्य नेता मेयर की टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। सभी 20 वार्डों में भी टिकट के लिए कांग्रेस में मारामारी है।
रेवाड़ी नगर परिषद में चेयरमैन पद पर कांग्रेस सिम्बल पर प्रत्याशी उतारेगी। पूर्व वित्त मंत्री कै़ अजय सिंह यादव को इसके लिए कमेटी का चेयरमैन बनाया हुआ है। उनके बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक हैं। बताते हैं कि कै़ यादव ने चेयरमैन पद के लिए पैनल तैयार कर लिया है। उनकी इस बाबत प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से भी बातचीत हो चुकी है। बहरहाल, कांग्रेसियों में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में जब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हो जाता, यह ‘लड़ाई’ ऐसे ही जारी रहने वाली है। अंबाला सिटी नगर निगम में मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पंचकूला, अंबाला सिटी व सोनीपत नगर निगम के चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़े जाएंगे। रेवाड़ी नगर परिषद में केवल चेयरमैन का डायरेक्ट चुनाव चुनाव-चिह्न पर लड़ा जाएगा। इसके लिए कमेटियों का गठन किया गया है। उनकी रिपोर्ट आ चुकी है। पैनल पर मंथन हो रहा है। जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा।