सोनीपत, 26 अप्रैल (हप्र)
गांव असावरपुर के अड्डे पर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर की चाकू और डंडों से हमला कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी गांव राई का रहने वाला गौतम है। पुलिस उससे वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाएगी। गांव राई निवासी अमित कुमार ने 23 अप्रैल को राई थाना पुलिस को बताया था कि उसका भाई मनीष उर्फ चिंटू बिल्डिंग मैटीरियल सप्लाई का काम करता था।
उसने असावरपुर मोड़ पर अपना दफ्तर बनाया हुआ था। वह 22 अप्रैल को अपने दफ्तर में था। बताया जाता है कि इसके बाद दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे गौतम कौशिक अपने भाई सुमित और दो-तीन साथियों के साथ मनीष के कार्यालय में आया था और मनीष पर हमला बोल दिया था। मनीष पर चाकू और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए थे।
परिजनों ने घायल मनीष को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में परिजनों ने गंभीर हालत में मनीष को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। राई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। राई थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया था कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी चौकी टीम ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।