बाबैन, 8 अप्रैल (निस)
लाडवा हलका से विधायक चौधरी मेवा सिंह ने बाबैन अनाजमंडी में गेहूं खरीद का जायजा लिया। मेवा सिंह ने कहा कि मंडी में किसानों ने उनसे बात होने पर बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार बेहद कम होने पर किसान को गेहूं की फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि अधिकतर किसानों की इस बार गेहू की पैदावार प्रति एकड़ 6-7 किवंटल ही देखी जा रही है। मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में मंडी प्रधान लाभ सिंह अंटाल के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि गेहूं की कम पैदावार को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर मार्केट कमेटी सचिव दिनेश कुमार से भी बात की।
इस मौके पर मंडी प्रधान लाभ सिंह, प्रधान समाजसेवी जयपाल पांचाल बाबैन, संजीव भूखड़ी, मा. रणधीर सिहं, मोहन लाल चुघ, रामपाल सैनी, बलबीर सिंह, पुर्ण सिहं, मामचंद प्रजापत, प्रवीन सिंगला, सरपंच दीपक मोरथला, भीम उमरी व अन्य किसान मौजूद रहे।