सोनीपत, 18 मई (हप्र)
नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने कहा कि अब तक के आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश में बनी वैक्सीन कोरोना में काफी हद तक कारगर साबित हुई है। इसी को देखते हुए सरकार इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ा कर जल्द से जल्द सारे देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराए ताकि कोरोना से ये जंग जीती जा सके। निखिल मदान मंगलवार को शहर के 8 मरला स्तिथ लाल बहादुर शास्त्री पार्क में कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी तथा टीम दीपेंद्र द्वारा आयोजित वैक्सिनेशन कैम्प में बेाल रहे थे। मदान ने कहा कि सरकार के देरी से हरकत में आने की वजह से सैकड़ों लोगों ने आक्सीजन और बेड की कमी के चलते अपनी जान गंवा दी। अब उनकी सरकार से यही मांग है कि दवाइयों और आक्सीजन की कालाबाज़ारी पर रोक लगाए और जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि टीम दीपेंद्र के माध्यम से हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन बेड, जरूरी दवाइयां और आक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह कैम्प लगाया गया। इस दौरान 170 से अधिक लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए गए। इस मौके पर कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निःशुल्क सेनेटाइजर भी वितरित किए।