फरीदाबाद, 18 फरवरी (हप्र)
35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस बार 20 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन निगम ने हस्तशिल्पियों और विभिन्न एजेंसियों को निगम की ओर से इस बाबत ईमेल भेज कर सूचित करना शुरू कर दिया है, ताकि सभी आवश्यक तैयारी कर सकें। पहले 4 से 20 फरवरी तक मेले के आयोजन की घोषणा की गई थी। बाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही सरकार ने पाबंदियां हटा दी हैं, तो हरियाणा पर्यटन निगम ने भी मेले की तैयारियों को गति देना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर को मेले का थीम स्टेट तथा ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री पहले ही घोषित किया जा चुका है। मेले में शिरकत करने वाले हस्तशिल्पियों को भाग लेने के लिए निमंत्रित किया जाने लगा है। हस्तशिल्पियों को यहां अपनी कला के प्रदर्शन के साथ मार्केटिग का मौका भी मिलेगा। हालांकि पर्यटन निगम की ओर से पहले जब मेले की तैयारी की गई थी, तो लगभग 30 देशों के हस्तशिल्पियों और लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। अब फिर से इन लोगों को पत्र भेजा जा रहा है। मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून ने बताया कि सरकार की ओर से तारीख की मंजूरी मिलने के साथ ही अब तैयारियां भी तेज हो गई हैं। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से लगभग 50 स्टाल मेले में लगेंगे।