भिवानी, 11 दिसंबर (हप्र)
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए हमें अपने जीवन में योग को अपनाना अत्यंत आवश्यक हैं। ये उद्गार चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चौथी अंर्तमहाविद्यालय योग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि अशोक बुवानीवाला ने कहें।
आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया। तदोपरांत सूर्य नमस्कार के साथ प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अशोक बुवानीवाला के साथ विशिष्ट अतिथि सीबीएलयू से डीन विद्यार्थी कल्याण परिषद् एवं खेल अध्यक्ष डॉ. सुरेश मलिक एवं डीएसओ प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों की विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रेस प्रभारी गायत्री आर्या ने बताया कि योग प्रतियोगिता में पहली प्रतियोगिता आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के बीच हुई। दूसरी प्रतियोगिता एम.एन.एस., जी सी. भिवानी व राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के बीच हुई। तीसरी प्रतियोगिता एम.एम. झोझुकलां व जी.सी.बाढडा के बीच हुई। प्रतियोगिता में आदर्श महिला महाविद्यालय ने प्रथम स्थान पर अपना कब्जा किया। वहीं राजीव गांधी महिला महाविद्यालय द्वितीय, एम.एम. झोझूकलां तृतीय रहा। बेस्ट योगी का पुरस्कार प्रीति (यू.टी.डी.) को मिला। अन्र्तविश्वविद्यालय योगा प्रतियोगिता के लिए प्रीति (यू.टी.डी.) से साधना व ललिता ए.एम.एम.बी. से, कृष्णा व अनु एम.एन.जी.सी. से व कमल राजीव गांधी से चयनित हुए।