मोहाली, 11 दिसंबर (निस)
अपराधियों की गिरफ्तारी में हो रही अत्यधिक देरी से भयभीत एवं आहत, परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने शनिवार को फेज 3बी 2 मार्केट, मोहाली में ‘न्याय मार्च’ निकाला, जिसमें विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गयी। विक्की युवा अकाली दल नेता थे, जिनकी 7 अगस्त, 2021 को सेक्टर 71, मोहाली में सशस्त्र हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। न्याय मार्च में बड़ी संख्या में युवा, सिविल सोसायटी के सदस्य, विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सेवानिवृत्त नौकरशाह तथा अन्य लोग तख्तियां और बैनर थामकर शामिल हुये, जिन पर लिखा था- ‘जस्टिस फॉर विक्की मिड्डूखेड़ा।
घटना के 120 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
विक्की के भाई अजयपाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने कहा हमें अभी भी न्याय मिलने की उम्मीद है। हमें मोहाली पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन मेरे भाई के हत्यारों को पकड़ने में देरी काफी दर्दनाक है। मैं मोहाली पुलिस से ‘जस्टिस मार्च’ के मंच से अपील करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना के 120 दिन बीत जाने के बाद भी विक्की की हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।