ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 3 जनवरी।
सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग के भीतर हुड़दंग मचाना कुछ पर्यटकों को महंगा पड़ा। इन पर्यटकों ने सुरंग के बीच वाहन खड़े कर न केवल हुड़दंग मचाया बल्कि सरकारी सम्पत्ति के साथ तोड़-फोड़ भी की। इसी दौरान ये पर्यटक सुरंग की सुरक्षा में तैनात सीमा सड़क संगठन और हिमाचल पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस और बीआरओ के जवानों ने इनमें से एक पर्यटक की सुरंग के भीतर ही न केवल जबरदस्त धुनाई कर उसे सबक सिखाया बल्कि उसे मुर्गा भी बनाया। पर्यटक की इस धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस तथा सीमा सड़क संगठन की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग इसके उद्घाटन के दिन से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और हर रोज हजारों पर्यटक इस नौ किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग से होकर चंद मिनटों में शीत मरूस्थल लाहौल स्पीति पहुंच रहे हैं। ये पर्यटक सुरंग की सुरक्षा की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। तेज रफ्तारी के चलते सुरंग के भीतर दर्जनों हादसे हो चुके हैं। ये सब पुलिस और सीमा सड़क संगठन की पर्यटकों को बार-बार की चेतावनी और हिदायतें देने के बावजूद हो रहा है। ऐसे में सुरंग की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सीमा सड़क संगठन के जवान भी हुड़दंगी के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं। इसी का नतीजा ये घटना भी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पर्यटक की धुनाई का वीडियो वायरल होने के बाद कुल्लू जिला पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बातचीत में कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये घटना किन परिस्थितियों में हुई है।