तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 29 जनवरी
बावल थाना क्षेत्र के गांव टांकड़ी की पहाड़ी स्थित एक कोटड़े (खंडहर) में मिले अधजले शव की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उससे 30 हजार रुपये लेकर उसकी शादी कराने का झांसा दिया था।
उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बावल के डीएसपी राजेश कुमार ने बुलाए पत्रकार सम्मेलन में कहा कि थाना बावल पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव जरारा निवासी अजय व अंकित के रूप में हुई है।
शुक्रवार की सुबह गांव टांकड़ी की पहाड़ी स्थित एक कोटड़े से युवक का अधजला शव मिला था। लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई थी। थाना बावल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जब जांच शुरू की तो उसकी पहचान जिला हाथरस यूपी के गांव नंगला के राजू के रूप में हुई। शव मिलने के कुछ घंटों बाद डायल 112 पर 16 वर्षीय एक लड़की का फोन आया। जिसमें उसने बताया कि वह अपने पिता राजू के साथ के गांव जलियावास में किराए के मकान में रहती है। उसके पिता को 2 लड़के अपने साथ लेकर गए थे। वे दोनों लड़के तो लौट आए हैं, लेकिन उसके पिता का कोई अता-पता नहीं हैं। उसे शक है कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है।
डीएसपी ने बताया कि तत्पश्चात पुलिस ने लड़की से संपर्क किया। उसने बताया कि उसकी मां का देहांत करीब डेढ़ साल पहले हो गया था। यूपी के जिला फिरोजपुर के गांव जरारा के अजय व अंकित उसके पिता की दूसरी शादी कराने के लिए पांच दिन पूर्व गांव जलियावास लेकर आए थे। यहां कमरा किराए पर लिया था। 27 जनवरी को अजय व अंकित उसके पिता को लड़की दिखाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चले गए। लड़कों ने कहा कि लड़की पसंद आ जाएगी तो वे उसे भी दिखाएंगे। लेकिन देर शाम को अंकित व अजय तो वापस कमरे पर लौट आए, लेकिन उनके साथ पिता नहीं थे। पिता के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे उसे लड़की के पास छोड़ आए हैं। 28 जनवरी को उसने फिर पिता के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब उसने बार-बार पिता से मिलाने के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने पिता को जलाकर मार दिए जाने की बात बताई। यह बात गांव में तेजी से फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। लड़की ने पिता के अधजले शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने अजय व अंकित को धर दबोचा।
शादी कराने हेतु लिए थे 30 हजार
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उक्त दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दोनों राजू की दूसरी शादी करवाने के बहाने जलियावास लेकर आए थे। उन्होंने उससे शादी कराने के एवज में 30 हजार रुपये भी लिए थे तथा 10 हजार रुपए और लेना चाहते थे। लड़की नहीं दिखाने पर उसने 30 हजार रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उसकी हत्या का प्लाना बनाया और टांकड़ी की पहाड़ी पर ले जाकर पहले उस पर पत्थरों से चोटें मारी और फिर उसे जला दिया।