गोहाना, 3 जनवरी (निस) : गांव खंदराई के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील के राशन में फोर्टिफाइड चावल बांट दिए। ग्रामीणों ने स्कूल में प्लास्टिक के चावल देने का आरोप लगा शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि चावल खाने के बाद कई बच्चों के पेट में दर्द हो गया। इस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से चावल की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीण ब्रजेश, रमेश, रामफल, फूलकंवार, अमित, धर्मबीर, साहिल ने बताया कि स्कूल में दिसंबर के आखिरी दिनों में मिड-डे-मील के राशन में बच्चों को कच्चे चावल दिए गए थे। जब उन्होंने यह चावल बच्चों को बनाकर खिलाए तो कई को पेट में दर्द हो गया। खंड बीईओ सरोज बाल्याण ने कहा कि गांव खंदराई में राशन में फोर्टिफाइड चावल बांटे गए हैं। ग्रामीणों को इसकी सही तरीके से जानकारी नहीं थी। उन्हें प्राचार्य के माध्यम से जानकारी देकर समझा दिया गया है।