चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों के कर्मचारी रविवार (12 दिसंबर) को सड़कों पर उतरेंगे। कर्मचारियों ने छुट्टी वाले दिन आंदोलन का फैसला इसलिए लिया है ताकि कार्यदिवस पर प्रदर्शन से आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर हो रहे इस आंदोलन के लिए जिलावार कर्मचारी नेताओं की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। संघ प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने शनिवार को यहां बताया कि इस ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन के दौरान छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को तुरंत बहाल करने तथा न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 वेतन देने, ठेका प्रथा समाप्त करने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने समेत कई मांगें हैं।