इस्लामाबाद, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वापस भेजने का अनुरोध किया है। शरीफ भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद थे और इलाज कराने के लिये ब्रिटेन में हैं। बृहस्पतिवार को मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है। पीएमएल-एन के प्रमुख शरीफ को भ्रष्टाचार के मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार शरीफ के प्रत्यर्पण के अनुरोध से संबंधित पत्र 3 सप्ताह पहले यहां ब्रिटेन के उच्चायुक्त को सौंपा गया था। प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्रिटेन से 3 बार प्रत्यर्पण का अनुरोध किया जा चुका है।