पानीपत, 24 जुलाई (निस)
पानीपत में रिफाइनरी के पास कोको पंप के सामने शनिवार रात को एक मकान में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और रिफाइनरी के दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही रिफाइनरी दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गये और उनको इलाज के लिए रिफाइनरी टाउनशिप अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर पानीपत रैफर कर दिया गया और उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग में राजेश और अजीत निवासी कुताना सहित 4 लोग झुलसे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लोग मकान में खाना बना रहे थे तो अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर में आग किस कारण लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।