शाहाबाद मारकंडा, 25 जुलाई (निस)
शाहाबाद के गांव कलसाना की मारकंडा नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की पहचान नैतिक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेज दिया है। सूचना मिलते ही एसआई जसविन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ और तहसीलदार टीआर गौतम के निर्देशों पर पटवारी राजीव कुमार व ग्राम सचिव परमजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे गये थे। एसआई जसविन्द्र सिंह ने गोताखोरों को मौके पर बुलाने की व्यवस्था कर ली थी, लेकिन उनके आने से पहले ही गांव के युवकों ने शव को ढूंढ़ लिया था।
जानकारी के मुताबिक गांव कलसाना का आठ वर्षीय बच्चा नैतिक अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहरी छोर पर बह रही मारकंडा नदी पर नहाने के लिए पहुंचा। कुछ देर नहाने के बाद उसके दोस्त नदी से बाहर आ गए, लेकिन नैतिक नदी में नहाता रहा। अचानक नैतिक का पैर फिसला और वह नदी में डूब गया। नैतिक को डूबते देख दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन आस-पास कोई व्यक्ति नहीं था। कुछ समय बाद गांव के लोग जब नदी पर पहुंचे तो नैतिक डूब चुका था। नैतिक को बाहर निकालने के लिए गांव के 8-10 युवक नदी में कूदे, लेकिन नैतिक वहां नहीं मिला जहां डूबा था। गांव के युवकों ने सर्च अभियान चलाया और करीब दो-ढाई घंटे के बाद नैतिक का शव करीब आधा किलोमीटर दूर नदी पर बने पुल के नीचे दिखाई दिया। पुल पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो सर्च अभियान चलाने वाले युवक वहां पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला। युवकों को उम्मीद थी कि नैतिक में कुछ सांसें चल रही हैं, जिस पर नैतिक को शाहाबाद के सिद्धार्थ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है नैतिक की माता विकलांग है और नैतिक इस गांव का दोहता है। नैतिक की मौत से माता का रो-रो कर बुरा हाल है। नैतिक अपनी माता को बिना बताए नदी में पर नहाने के लिए पहुंचा और काल का ग्रास बन गया। नैतिक गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था।