सुरेन्द्र दुआ/निस
नूंह/मेवात,17 मई
गांव इंडरी में 12 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर दैनिक ट्रिब्यून में दिनांक 16 मई को प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग की नींद खुल गई और डॉक्टरों की टीम ने गांव में पहुंच गई। ग्रामीण इलाके में कोरोना की चपेट में आए लोगों के अलावा अन्यों मरीजों की भी कोरोना जांच करने और संक्रमितों का इलाज कराने के लिए एसएमओ ने गाइडलाइंस जारी की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कालियाका के चिकित्साधिकारी डाॅ़ मोनिका के नेतृत्व में आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीमों ने गांव में जागरूकता, जांच, आईसोलेशन व इलाज की कवायद शुरू कर दी है।
दूसरी ओर ग्रामीणों ने गांव के हालात को देखते हुए गांव के पंचायतघर या स्कूल में कोविड-19 आइसोलेशन अस्पताल खोलने की मांग की हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है और उनकी टीम उपचार में पहले से ही लगी हुई है।
एसएमओ बोले
एसएमओ संदीप राजपूत ने सोमवार को कहा कि पीएचसी कालियाका के अंतर्गत आने वाले गांव इंडरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। संक्रमण रोकने व मरीजों का इलाज किया जा रहा है।