गोहाना, 8 मार्च (निस)
साइबर ठगों ने गांव रोलद लतीफपुर के किसान समुंद्र सिंह के खाते से साइबर ठगों ने करीब आठ लाख रुपये निकाल लिए। किसान ने बैंलेंस देखा तो वह हैरान रह गया। किसान की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
समुंद्र सिंह ने शिकायत दी कि उसने 28 फरवरी को एटीएम से अपने खाते से 20 हजार रुपये निकलवाए थे। खाते में बकाया राशि का करीब 3 लाख 65 हजार रुपये का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। किसान का कहना है कि उसके खाते में करीब 11 लाख 85 हजार रुपये थे। वह इसके बाद बैंक पहुंचा और अपने खाते का विवरण निकलवाया। इस पर उसे पता चला कि खाते से 25 जनवरी को एक लाख 29 हजार 900 रुपये, दो फरवरी को दो लाख 59 हजार 800 रुपये व 4 लाख 10 हजार रुपये निकाले गए हैं। इन राशियों के निकालने को लेकर उसके पास कोई मैसेज या ओटीपी नंबर आया था। घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान है।