भिवानी, 7 अप्रैल (हप्र)
भिवानी में बृहस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग ने एक स्कूल में छापेमारी की। स्कूल में बच्चों के लिए आए राशन के माप में कमी पाई गई। मुख्यमंत्री फ्लाइंग ने कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दी है। फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि स्कूलों में राशन आता है, वह कम होता है। फ्लाइंग ने तुरंत मामले के बारे में एक कमेटी बनाई ओर छापेमार करवाई। टीम ने कच्चे माल की मौके पर ही तुलाई करवाई तो कि चावल व गेहूं के 50 किलो वाले बेग में वजन कम है। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल गौड़ ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। स्कूल की प्राचार्या इंदु ने भी बताया कि मामले में कार्रवाई होगी। फ्लाइंग दस्ते के प्रभारी सुनील तंवर ने बताया कि राशन कम मिला है।