रोहतक, 16 नंवबर (निस)
अपराध जांच शाखा की टीम ने गांव खिड़वाली में हुए आजाद के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने 37 साल पहले हुई दादा की हत्या का बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया था। अदालत ने पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अपराध जांच शाखा दो के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया दस नंवबर को पुलिस को सूचना मिली कि गांव खिडवाली निवासी आजाद की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में गांव खिडवाली निवासी शंकर व नांदल निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशीष का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। जांच में सामने आया कि 1983 में शंकर के दादा की हत्या हुई थी।