सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 3 जनवरी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा राज्य में आने वाले लोगों का अनिवार्य कोरोना टेस्ट करने के निर्देश वापस ले लिये हैं। इससे पहले प्रशासन ने ‘मनमर्जी’ से निर्देश जारी कर दिये थे कि प्रदेश में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा। यही नहीं, प्रदेश का कोई व्यक्ति बाहर से आता था तो उसे भी इसी प्रक्रिया के दौर से गुजरना पड़ रहा था। जबकि देश में ऐसा कोई निर्देश लागू नहीं था जिसमें दोनों वैक्सीन लेने वालों का अपने ही प्रदेश या दूसरे प्रदेश में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट करवाना होता था। यही कारण था कि दो बार प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर में यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने अपने निर्देशों को वापस लेते हुए कहा है कि अब हवाई, रेल या सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर जाने वाले उन यात्रियों के आरटीपीसआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे जिनमें बीमारी के कोई लक्षण उपाय दिखाई दे रहे होंगे। जिन यात्रियों में कोई लक्षण दिखाई नहीं देगा उन्हें आरटीपीसीआर या रैपिड टेस्टट करवाने की जरूरत नहीं होगी बशर्ते कि उनके पास कोरोना की वैक्सीन का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए या 72 घंटे से पहले की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।