बाबैन, 26 सितंबर (निस)
बाबैन में बीडीपीओ कार्यालय के समीप अपने मकान से फ्लेक्स बोर्ड उतारते समय दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का शिफ्ट अटेंडेंट हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गांव प्रतापगढ़ निवासी गुरदयाल सैनी का इकलौता बेटा जितेंद्र दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम टोहाना के गांव शमैण में एसए के पद पर कार्यरत था। उसके घर पर पेंट का काम चल रहा था। घर के बाहर बनी दुकानों को पेंट करने के लिए जितेंद्र सिंह एवं उसके पिता गुरदयाल सिंह सुबह फ्लेक्स बोर्ड उतारने लगे। वहीं घर के समीप से ही 11 केवी की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में उसके पिता आ गये। जितेंद्र अपने पिता को बचाने लगा तो उसके पिता तो बच गए, मगर जितेंद्र को बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
मेन स्विच बंद करते समय लगा करंट, मौत
सिरसा (निस) : गांव खारियां के समीप ढ़ाणी मोठसरा वाली एक व्यक्ति की 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ढाणी मोठसरा में रहने वाले सुशील कुमार (48) पुत्र पूर्ण सिंह के घर के पास से 11 हजार वोल्टेज की तार गुजर रही थी। शनिवार सुबह अचानक बिजली की तार टूटकर नीचे ढाणियों को दी जाने वाली सप्लाई के ऊपर गिर पड़ी। जिसके कारण डबल फेस लाइट हो गई। बिजली के उपकरण न जले इसलिए सुशील कुमार जब घर में लगे बिजली के मेन स्विच बंद करने लगा तो उसमें करंट आने से सुशील कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दौरान सुशील कुमार की पत्नी कलावती देवी जब सुशील को छुड़ाने लगी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, ढाणी में 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार गिरने से आसपास की एक दर्जन ढाणियों में वोल्टेज अधिक आ गई और घरों में रखे पंखे, पानी की मोटर, फ्रिज सहित अन्य बिजली के उपकरण जल गए।
फैक्टरी में करंट लगने से मजदूर की मौत
यमुनानगर (हप्र) : सहारनपुर रोड स्थित शर्मा प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले सुमन सिंह नामक मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पश्चिमी बंगाल का रहने वाला सुमन सिंह यमुनानगर में मेहनत मजदूरी करने आया था और 4 महीने पहले ही उसने शर्मा प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि सुमन फैक्ट्री में मशीन चलाने लगा तो मशीन में अचानक करंट आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पाकर एक अन्य फैक्ट्री में कार्यरत मृतक का भाई मौके पर पहुंचा और उसने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।