भिवानी, 17 फरवरी (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की जा रही है। एनएसयूआई ने विद्यार्थियों को लेकर सीबीएलयू के मुख्य द्वार ताला जड़ दिया। इस दौरान कुछ मांगों पर कुलसचिव ने सहमति जताई।
सीबीएलयू के एनएसयूआई के प्रधान प्रवीण बूरा एवं छात्र नेता सचिन कौशिक ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के नए कैंपस के पास बस क्यू सेल्टर व गतिरोधक बनाए जाने, मर्सी चांस की एवज में वसूली जाने वाली ज्यादा फीस कम करने, परीक्षा को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में करवाए जाने, सीबीएलयू के नए कैंपस में कैंटीन बनवाने, लंबित परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग की है। कुलसचिव विद्यार्थियों की मांंगों को सुनने मौके पर पहुंचीं तथा कैंपस में पानी की व्यवस्था करवाए जाने, तीन दिन में टेंडर निकालकर कैंटीन बनवाए जाने, रोडवेज जीएम से मिलकर सीबीएलयू नए कैंपस तक बस की सुविधा एवं कैंपस के समक्ष गतिरोधक बनाए जाने, प्रोविजनल डिग्रियाें की फीस माफ करने आदि को लेकर आश्वासन दिया।