हिसार, 10 दिसंबर (निस)
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एबिक सेंटर में शीघ्र ही बेकरी व कन्फेक्शनरी यूनिट स्थापित की जाएगी। जिसके स्थापित होने के बाद स्टार्टअप्स (उद्यमी) एबिक से जुड़कर इसी यूनिट की मदद से अपने व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे। यूनिट पूरी तरह स्वचालित होगी और बेकरी के सभी उत्पाद बन सकेंगे।
एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि एबिक केंद्र की स्थापना नाबार्ड की ओर से की गई है। इसी बेकरी यूनिट में नये आइडिया पर रिसर्च की भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अगर स्टार्टअप्स अपने उत्पादों को बाजार में बेचना चाहता है तो उसके लिए एबिक की टीम बाजारीकरण व नेटवर्किंग में मदद करेगी। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी स्टार्टअप्स की अनुसंधान व विकास में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिट को किराए पर लेने के इच्छुक एबिक की मेल आईडी सीसीएसएचएयूएटजीमेलडॉटकॉम पर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।