कलायत, 17 फरवरी (निस)
दिल्ली-कटरा हाईवे पर अधिकृत की गई जमीन का मुआवजा न मिलने पर सजुमा के किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना देने और हाईवे का निर्माण नहीं करने देने की चेतावनी दी है। सजूमा गांव के किसान भूप सिंह, महावीर सिंह, बुधराम, बलवीर, सतीश कुमार, इंदर सिंह, राजेश कुमार, राजवीर, विरेंद्र सिंह, दिलबाग, विनोद आदि ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली से कटरा हाईवे के लिए जमीन अधिकृत की गई है। लेकिन अभी तक उन्हें अधिकृत की गई उक्त जमीन का मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1980 में सारी जमा पूंजी खर्च कर उन्होंने करीब 36 एकड़ जमीन गांव सजुमा के महंत पूरन सिंह से खरीदी थी। करीब 42 वर्षों से उक्त जमीन की गिरदावरी भी उनके नाम है और उस जमीन पर वे खुद खेती कर रहे हैं। कोर्ट द्वारा भी उनको वर्ष 2080 तक मालिकाना हक दिया गया है। अब उक्त जमीन की करीब 6 एकड़ जमीन पर दिल्ली-कटरा हाईवे का निर्माण किया जाना है लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें उक्त जमीन की पूरी मुआवजा राशि नहीं दी जाएगी तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा और उक्त जमीन पर सडक़ का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
मामला नहीं आया संज्ञान में: डीआरओ
डीआरओ चांदीराम ने बताया कि सजुमा गांव में किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। किसानों को हाईवे का मुआवजा राशि किस कारण नहीं मिली है शुक्रवार को पूरी जानकारी लेकर जल्द समाधान किया जाएगा।