नरवाना (अस) :
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नरवाना खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए खंड स्तरीय असमय प्रशिक्षण कैंपों का राज्य संगठन सचिव अश्विनी नैन की अध्यक्षता में पूर्ण बहिष्कार किया तथा बीईओ को मांग पत्र सौंपा। संघ के जिला महासचिव रणबीर घणघस और सचिव राजेश टांक ने सांझे बयान में कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे चरण के प्रकोप के चलते विद्यालय 40 दिन बंद रहने के बाद 10 फरवरी को खोले गए थे। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा बिना कुछ विचार किए बैच वाइज अध्यापकों के प्रशिक्षण कैंप लगा दिए गए, जबकि कुछ दिन बाद बच्चों की परीक्षाएं होनी हैं।