यमुनानगर,10 दिसंबर (हप्र)
बकाया किराया न देने वालों के बाद अब नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर कमल मैरिज पैलेस व एयरटेल टेलीकॉम समेत चार दुकानों को सील कर दिया। इसमें यमुनानगर जोन की तीन और जगाधरी जोन की एक प्रॉपर्टी सील की गई। पूरे ब्याज माफी व 25 प्रतिशत छूट के बावजूद भी ये प्रॉपर्टी धारक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवा रहे थे। इन पर निगम की छूट के बाद भी लगभग 20 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद कमल पैलेस ने 50 प्रतिशत व एयरटेल टेलीकॉम ने पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया, जिसके बाद उन पर लगी सील को खोल दिया गया। कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले डिफाल्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने में डिफाल्टर वाहन एजेंसियां, बड़े बड़े ब्रांडिड शोरूम, होटल, ज्वैलर्स, मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट व ढाबों को सील किया जाएगा। सबसे पहले वाहन एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शोरूम, होटल व ज्वैलर्स को सील किया जाएगा।