अम्बाला, 25 जुलाई (नस)
भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाज़ार अंबाला शहर में रविवार को मासिक हवन यज्ञ व मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिव महापुराण का महत्व बताते हुए अरविंद जी ने कहा कि पुराण में भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया गया है। इस पुराण का संबंध शैव मत से माना जाता है। हिंदू शास्त्रों में भगवान शिव को एक ऐसे देवता के रुप में वर्णित किया गया है जो बहुत दयालु और भोले हैं और भक्तों की एक सच्ची पुकार पर प्रसन्न हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, निःसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। इस अवसर पर महेश जी, सुभाष शर्मा, विजय शर्मा, सोमनाथ शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।