भिवानी, 1 अप्रैल (हप्र)
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद व गरीबों की मदद के लिए वचनबद्ध है। भिवानी में ऐसा एक भी दिव्यांग जरूरी उपकरणों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। प्रत्येक खंड स्तर पर तीन-चार महीने के अंतराल पर जांच शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच की जाएगी और उनको जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग व जरूरी उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
कृषि मंत्री दलाल बृहस्पितवार को बाल भवन वाटिका में जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं हिन्दुस्तान कोलास कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर के तहत दिव्यांगों को जरूरी उपकरण व कृत्रिम अंग भेंट कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व में चिन्हित किए 171 लाभार्थियों को 59 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 516 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सेवा भाव का होना जरूरी है और पावर कंपनियों को भी सरकार के ये निर्देश हैं कि वे सीएसआर के तहत 2 प्रतिशत हिस्सा सेवा कार्यों में खर्च करें।
कार्यक्रम के दौरान 171 लाभार्थियों को लगभग 59 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 516 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किए गए हैं। इन सहायक यंत्र एवं उपकरणों में 105 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 12 फोल्डिंग व्हील चेयर आदि शामिल हैं।
मौके पर गुणवत्ता अधिकारी अंजलि, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएल भारद्वाज, कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस से कार्यक्रम प्रबंधक संजय कामरा, विकास, जयभगवान, जेपी दुबे आदि मौजूद रहे।
पीजीआई में स्टेनो के पद पर कार्यरत युवक ने लगाया फंदा
रोहतक, 1 अप्रैल (निस)
शहर में कन्हेली गांव के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया। मृतक पीजीआई में स्टेनो के पद पर कार्यरत था और सुबह घर से सैर करने के लिए निकला था।
मोबाइल काल डिटेल से शव की पहचान हुई है। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह गांव कन्हेली के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर राहगीरों ने एक युवक का शव फंदे पर लटका देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पीजीआई थाना प्रभारी राजू सिंधू टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।